विकासनगर, जनवरी 12 -- अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सहसपुर पुलिस ने लंबे समय से गौकशी में शामिल दो आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। दोनों पर गौकशी के साथ अन्य मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद अब दोनों पर पुलिस निगरानी रख सकेगी। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी ने अधीनस्थों को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले अभियुक्तों पर दृष्टि रखने के साथ उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने गौकशी तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों मुशर्रफ उर्फ काला पुत्र अख्तर निवासी खुशहालपुर और सादिक पुत्र जब्बार निवासी खुशहालपुर के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली। बताया कि मुरर्शफ पर आर्म्स एक्ट और गौकशी सहित छह मुकदमे और सादिक पुत्र जब्बार पर आर्म्स एक्ट और गौकशी सहित 10 केस दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...