शामली, मई 21 -- थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत गौकशी की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी हिस्ट्रीशीटर गोतस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकडे गए गोतस्कर के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुए है। गत 8 अप्रैल देर रात्रि थाना आदर्शमंडी क्षेत्रान्तर्गत जमालपुर नंगला वाले मोड के पास आम के बाग में पुलिस को गोतस्करों द्वारा गौकशी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से पशु काटने के उपकरण व एक जिंदा बछड़ा बरामद हुआ था, जिसके सम्बन्ध में थाना आदर्शमंडी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मंगलवार को गौकशी की रोकथाम एवं गोतस्करो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये गए अभियान में पुलिस ने 25 हजार के ईनामी हिस्ट्रीशीटर शौकीन पुत्र मकबू...