बिजनौर, नवम्बर 13 -- शिवालाकला। थाना क्षेत्र में गौकशी में सक्रिय रहे पूर्व आरोपियों की उनके घरों और मौजूदगी की स्थानीय पुलिस निगरानी कर रही है। बुधवार की रात प्रभारी निरीक्षक लखपत सिंह व पुलिसकर्मियों ने थाना क्षेत्र के गांव मझोला बिल्लोच व कासमपुर बिल्लोच में गौकशी में पूर्व में सक्रिय रहे आरोपियों के घरों पर उनकी मैजूदगी को परखने के लिए निगरानी की। थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार रात्रि निगरानी के दौरान एक आरोपी मौजूद मिला जबकि दूसरे परिवार से पता लगा कि आरोपी दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...