औरैया, नवम्बर 1 -- बिधूना, संवाददाता। गौवध और गौकशी के चर्चित मामले में फरार चल रहे आरोपी आलोक परिहार को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सहार मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आलोक परिहार पुत्र रुद्र प्रताप सिंह निवासी पेट्रोल पंप के सामने बिधूना को न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि आलोक परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष का करीबी है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 411/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2), गौवध निवारण अधिनियम की धारा 5ए/8 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) में दर्ज था। घटना के बाद से आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय से गैर-जमानती वारंट की अनुमति मांगी, जिसे गंभीरता देखते हुए कोर्ट ने मंजूर कर लिया। अनुमति मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिर...