फरीदाबाद, जून 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गांव गौंछी और सरूरपुर को जोड़ने वाली अंदरूनी खस्ताहाल सड़क लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। दो माह से निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गांव सरूरपुर से गौंछी गांव को जोड़ने के लिए करीब डेढ किलोमीटर लंबी सड़क बनी है। यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत थी, जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी। सड़क के साथ लोगों की काफी बसावट हो चुकी है। आसपास 100 से अधिक छोटी-बड़ी कंपनियां हैं।इनमें हजारों लोग काम करते हैं। खस्ताहालत के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर बरसात के मौसम में यह रास्ता बेहद जोखिम भरा हो गया था। लोगों की मांग पर लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत क...