जामताड़ा, नवम्बर 30 -- गो हत्या के पाप से मुक्ति के लिए कृष्ण ने किया था राधा कुंड में स्नान: मुकुंद दास अधिकारी बिन्दापाथर,प्रतिनिधि। थाना मुख्यालय स्थित मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह भारत माता मेला के पांचवें दिन नवद्वीप धाम के कथावाचक मुकुंद दास अधिकारी ने श्रीमद् भागवत कथा में राधा कुंड की उत्पती व महिमा एवं अरिष्टासुर राक्षस का बध आदि का प्रवचन सुनाया।‌ कथावाचक ने कहा कि श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के अरिता नामक गांव में राधा जी का कुंड है। कई लोगों का मानना है कि ये स्थान गोवर्धन पर्वत के तलहटी में स्थित है। ये वही पर्वत है जिसे श्री कृष्ण ने देवराज इंद्र के प्रकोप से नगरवासियों को बचाने के लिए अपनी छोटी अंगुली से उठाया था।राधा जी के कुंड के अलावा अरिता गांव में श्री कृष्ण का भी कुंड है। दोनों कुंड आस-पास है। कहते हैं कि जो व्...