मुरादाबाद, अगस्त 26 -- भाजपा, बजरंग दल, राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डिप्टी एसपी और कोतवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गो हत्या और मांस तस्करी के मामले में अभियुक्त पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गिरफ्तारी की मांग की। मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सक्सेना के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद नेता साजन शर्मा, बजरंग दल नेता पंकज चौहान, शिव नगर पत्थरखेड़ा शिव मंदिर के महंत बच्चा बाबा आदि ने डिप्टी एसपी से कहा कि शिवनगर पत्थरखेड़ा में हुई गोकशी के आठ आरोपियों में छह की गिरफ्तारी की गई है। अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं, इनकी भी तत्काल गिरफ्तारी की जाए। कहा कि दो आरोपी ...