घाटशिला, अक्टूबर 30 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया की हवाई पट्टी में ध्यान फाउंडेशन की ओर से संचालित गौशाला परिसर में बुधवार को गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ध्यान फाउंडेशन की ओर से गो सेवा का कार्य बेहतर रूप से किया जा रहा है। इस गौशाला में गौ तस्करों से मुक्त कराए गए पशुधन को नई जिंदगी मिल रही है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की संचालिका डॉ शालिनी मिश्रा के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने गो सेवा कार्य से चाकुलिया को अलग पहचान दिलाई है। फाउंडेशन द्वारा गोसेवा के साथ-साथ समय समय पर क्षेत्र के किसानों को गोपालन और गोबर से होने वाले लाभ की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। यह सराहनीय है। गो पूजन कर गो...