बदायूं, अप्रैल 9 -- बदायूं, संवाददाता। गोसेवा को भूसादान अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान शुरू करने से पहले ही दानदाताओं में जागरूकता आ गई और भूसादान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान से जहां लोग एक ओर गोसेवा का पुण्य लाभ कमाएंगे तो वहीं दूसरी ओर गोवंश के चारा का पुख्ता इंतजाम हो जायेगा। इस भूसादान की शुरुआत की गई है। डीएम ने गंभीरता से अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए अभियान को लेकर पत्राचार किया है। मंगलवार आठ अप्रैल से जिले में भूसादान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सालारपुर ब्लाक पर तैनात डिप्टी सीवीओ डॉ. संजीव भुईयार ने ग्राम पंचायत रफियाबाद में प्रधान नीरज के सहयोग से एक ट्राली भूसादान किया है। भूसा को दान करते हुए गोशाला में पहुंचाया गया है। यह अभियान जिले भर में रहेगा। इसके लिए डीएम ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार जि...