गिरडीह, नवम्बर 6 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड के ग्राम श्यामसिंह नावाडीह में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा सह कार्तिक उद्यापन के छठे दिन मंगलवार रात आचार्य निलेश कृष्ण शास्त्री ने गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, महाराज लीला, रास लीला में भगवान कृष्ण राधा, कृष्ण रुकमणि विवाह प्रसंग का वर्णन किया। मौके पर उन्होंने विवाह के प्रसंग की संगीतमय प्रस्तुति की। भगवान श्री कृष्ण रूकमणि के विवाह की झांकी ने उपस्थित श्रोताओं को खूब आनंदित किया। कथा मंडप में विवाह का प्रसंग आते ही चारों तरफ से श्री कृष्ण रूकमणि पर जमकर फूलों की बरसात हुई। कथावाचक ने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जीव परमात्मा का अंश है। इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति रहती है। कहा कि यदि कोई कमी रहती है तो वह मात्र संकल्प की होती है। संकल्प एवं कपट रहित प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे...