हाथरस, जुलाई 13 -- सादाबाद। श्रावण माह के पहले शनिवार को क्षेत्र के गो सेवकों व हिंदूवादी लोगों द्वारा सादाबाद कोतवाली पर स्थित हनुमान मंदिर पर शाम को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। गो सेवक सचिन दीक्षित ने बताया कि यह पाठ श्रावण माह के पहले शनिवार के अलावा गायों की रक्षा और हिंदू एकता व अखंडता के लिए किया गया था। उन्होने बताया कि सभी हनुमान मंदिरों पर पहुंचकर चोला चढाया जाएगा और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। मौके पर काफी संख्या में गो सेवक व हिंदूवादी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...