श्रीनगर, अप्रैल 23 -- नगर निगम श्रीनगर ने शहर की सड़कों पर आवारा घूमते गोवंश को सुरक्षित आश्रय देने, शहर की यातायात एवं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लगभग 40 निराश्रितों को पौड़ी रोड़ स्थित गोशाला में भिजवाया है। नगर निगम द्वारा शुरू की गई इस पहल से अब गोवंशों की बेहतर देखभाल के साथ आमजनता को शहर में आए दिन ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिल सकेगी। निगम द्वारा गोशाला को सुव्यवस्थित मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां पशुओं के लिए पर्याप्त चारे-पानी, चिकित्सा सुविधा और देखरेख की व्यवस्था की जा रही है। मेयर आरती भंडारी द्वारा गंगा दर्शन के समीप निर्माणाधीन गोशाला का स्थलीय निरीक्षण कर गोवंशों की स्थिति का. मुआयना करते हुए अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।मेयर आरती भंडारी ने शहरव...