पलामू, अक्टूबर 10 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के समीप कथित रूप से तस्करी के लिए रखे गए छह पशुओं को चैनपुर गौ रक्षक दल ने चैनपुर थाना के हवाले कर दिया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि गौ रक्षक दल के आवेदन में किसी का नाम नहीं है। दूसरा आवेदन मांगा गया है ताकि आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी पशु को थाना परिसर में ही रखा गया है। गौ रक्षक दल के सदस्यों ने बताया कि तस्करी के लिए पशुओं को खरीद कर चैनपुर के भट्ठी चौक के समीप खुले आसमान में रखा जाता है। एक दिव्यांग आदमी उन्हे ट्रैकों तक पहुंचाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...