आगरा, जुलाई 13 -- श्रावण मास के पावन अवसर पर गो महिमा महोत्सव समिति की ओर से सोमवार से नौ दिवसीय गो महिमा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सूरसदन प्रेक्षागृह में किया जाएगा। महोत्सव के अंतर्गत सुबह छह बजे से काशी के विद्वान आचार्यो द्वारा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग अभिषेक, गोपूजन गोदान, संत दर्शन एवं आशीर्वाद का कार्यक्रम होगा। शाम को जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास देवाचार्य, रसराज जी महाराज पावन शिव महापुराण कथा की रसधारा प्रवाहित करेंगे। आयोजन से पूर्व 14 जुलाई को सुबह 10 बजे राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर से सूरसदन स्थित कार्यक्रम स्थल तक भव्य और विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन से जुड़े समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल और पूर्व पार्षद डॉ. कुंदनिका शर्मा ने अपील की है कि इच्छुक भक्त और श्रद्धालु ...