कटिहार, सितम्बर 19 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि गो मतदाता संकल्प यात्रा के क्रम में ज्योतिर्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज गुरूवार की देर शाम कटिहार पहुंचे। 12 सितंबर से 28 अक्टूबर तक राज्य भर में आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य गो माता पर चोट, हम कैसे दें उन्हें वोट है। आयोजन समिति के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल व असीम भौमिक ने जानकारी देते हुए बताया कि शंकराचार्य महाराज रात्रि विश्राम शहर के समृद्धि भवन में करेंगे। शुक्रवार को विनोदपुर स्थित जैन अतिथि में प्रवचन करेंगे। दोपहर बाद शंकराचार्य प्रेस से बात करेंगे। समिति के महामंत्री ने बताया कि शंकराचार्य महाराज के कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शंकराचार्य के कटिहार पहुंचने पर शंख ध्वनि से उनका भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं द्वारा शंकराचार्य महाराज की आरती...