श्रीनगर, दिसम्बर 20 -- निराश्रित और बेसहारा गायों की सेवा और बीमार गायों का इलाज कराने को लेकर गो सेवा संवर्धन समिति के युवा सदस्य क्षेत्र में विशेष अभियान चलाए हुए हैं। इस अभियान को और प्रभावी रूप से संचालित करने को लेकर गो भक्तों के सहयोग से समिति ने अब एक गो सेवा वाहन भी क्रय कर लिया है, जिससे अब बीमार अथवा चोटिल गायों तक पहुंचने और उनका उपचार कराने और निराश्रित गायों को चारा उपलब्ध कराने को लेकर गौ सेवा संवर्धन समिति के कार्यों को तेजी भी मिलेगी। समिति के सदस्य और स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कहा कि वाहन से चोटिल और बीमार गोवंशों के लिए सब्जी बाजार से बचे हुए फल और घास लाने में भी मदद मिलेगी। अभी तक समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी, उपाध्यक्ष आनंद भंडारी निजी वाहनों से ही कार्य करते आ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...