आरा, नवम्बर 28 -- आरा। निज प्रतिनिधि इंडो एमेच्योर गो एसोसिएशन एवं एमेच्योर गो एसोसिएशन ओड़िशा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय सब जूनियर गो प्रतियोगिता में भोजपुर के प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है। उड़ीसा के यूथ हॉस्टल पुरी में गत 22 से 24 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में बिहार दल में शामिल ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बभनौली, आरा के द्वितीय वर्ग के छात्र राघव चंदन ने सब जूनियर वर्ग में रजत पदक एवं एलकेजी के छात्र केशव चंदन ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिला एवं राज्य का नाम रौशन किया है। विद्यालय की ओर से दोनो छात्रों को बधाई दी गई । निदेशक धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि दोनों विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर सम्मानित भी किया जाएगा। बाल खिलाड़ियों को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने...