आरा, मई 17 -- आरा। शहर के मैना सुंदर धर्मशाला में आयोजित हो रही तीन दिवसीय द्वितीय सब जूनियर और जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय गो प्रतियोगिता और तृतीय सीनियर पेयर गो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को सभी वर्गों के सेमीफाइनल मैच आयोजित किए गए। सब जूनियर बालक वर्ग व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में तेलंगाना ने ओड़िशा को 64-18 और बिहार ने आंध्र प्रदेश को 16-09 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में आंध्रप्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 16-02 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में आंध्रप्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 18-09 जबकि तमिलनाडु ने बिहार को 02-01 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर बालक वर्ग की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 43- 01 से और तेलंगाना ने आंध्रप...