उन्नाव, नवम्बर 27 -- चकलवंशी। ग्रामीणों ने गुरुवार रात रहीमाबाद मजरा बारीथाना गांव के पास गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे कुछ लोगों को लगभग 35 गोवंश लेकर जाते हुए देखा। उनके पास एक घोड़ा और खच्चर भी था। उस पर अपना खाने पीने का सामान लादे थे। ग्रामीणों ने गौ तस्कर समझ कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने को राजस्थान का निवासी बताया गया। पुलिस ने गौवंशीय मवेशियों को पडोस में बनी गौशाला में संरक्षित करवा दिया गया। थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय का कहना है कि यह राजस्थानी लोग हैं। अभी प्रथम दृष्टया यह गौ तस्कर नहीं लग रहे हैं, फिर भी गौवंशीय को गौशाला में संरक्षित करवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...