बदायूं, नवम्बर 10 -- बदायूं। सहसवान पुलिस ने मुठभेड़ में एक गो-तस्कर को दबोच लिया। गो-तस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से तमंचा, दो जिंदा कारतूस और गोवंश वध में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। घायल तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहसवान कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भवानीपुर खैरू का रहने वाला गो-तस्कर एजाद टेढ़ा घाट पुल के पास गोवंशीय पशुओं का वध करने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। पुलिस ने रणनीति बनाकर इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिससे वह मौके पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी क...