गोरखपुर, सितम्बर 27 -- सोनबरसा। हिन्दुस्तान संवाद गोरखपुर पुलिस ने गो-तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में एसएसपी राजकरन नैय्यर के निर्देश पर एम्स थाना पुलिस ने कुशीनगर सीमा से लगे रामपुर बुजुर्ग गांव में बैरियर लगाकर निगरानी शुरू कर दी है। कुशीनगर हाईवे से होकर अक्सर गो-तस्करी की सूचनाएं मिलती रहती हैं। इसे देखते हुए एम्स थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग स्थित फोरलेन पर पुलिस ने विशेष चौकसी शुरू की है। यहां पर 24 घंटे पुलिस की पिकेट तैनात की गई है। रात के समय विशेष रूप से 8 से 10 की संख्या में पुलिसकर्मी वायरलेस सेट और टॉर्च लेकर तैनात रहते हैं। हर गुजरने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाईवे पर लगातार गश्त और चेकिंग से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है। ...