औरंगाबाद, जून 9 -- दाउदनगर-बारुण रोड स्थित पिराही बाग मुहल्ले में रविवार की रात बबलू के बगीचे में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, पशु क्रूरता निवारण समिति और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 46 मवेशियों को बरामद किया। मौके से दो पिकअप वाहन भी जब्त किए गए, जिनमें मवेशियों को लाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान कुछ मांस के टुकड़े भी मिले, जिनके नमूनों को परीक्षण के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। इस कार्रवाई की शुरुआत गौ रक्षा दल और कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा दी गई सूचना के बाद की गई। बीडीओ मो. जफर इमाम, थानाध्यक्ष विकास कुमार और पशुपालन पदाधिकारी शामिल थे। एसडीओ अमित राजन एवं एसडीपीओ कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान घटनास्थल से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस ने पांच लोगों को ...