संतकबीरनगर, जनवरी 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गोकसी और गो-तस्करी के लिए बिख्यात रहे दुधारा थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ हुई पुलिस मुठभेड़ की दो घटनाओं में तीन तस्करों को पैर में गोली लगी है। इसमें दो तस्करों को गंभीर चोटे आने की वजहों से उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर तक भेजना पड़ा। पुलिस की इस सख्ती की वजह से गोकसी और गो-तस्करी के अवैध धंधे में संलिप्त तस्करो के हौसलें टूटने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला पुलिस की सख्त निरोधात्मक कार्रवाई से अपराध का ग्राफ भी लुढ़क गया है। लंबे अर्से से दुधारा क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों में गोवध का संगठित व्यवसाय खड़ा हो चुका था। इसके साथ ही गो-तस्करी का अवैध कारोबार जड़ जमा चुका था। तस्करों ने अपने कारोबार को जमाए रखने के लिए अड्डे बदलने के ...