कानपुर, मई 30 -- वारदात कार में बैठा कर ले गए, रास्ते भर मारा, जाजमऊ के किंग कंपाउंड के पास पीट-पीट कर हत्या ट्रक मालिक ने भाई और साथियों संग मिलकर अंजाम दी वारदात, कराना चाहते थे गो-तस्करी चकेरी (कानपुर), संवाददाता। गो-तस्करी वाली गाड़ी चलाने से मना करने पर ट्रक मालिकों ने ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला। ड्राइवर इस अपराध में शामिल होने से मना कर अपना वेतन मांग रहा था। इस पर भड़का मालिक अपने भाई और साथियों के साथ उसे कार में उठा ले गया। रास्ते भर पीटा और भागने कोशिश पर दौड़ा कर लाठी- डंडों और लोहे की रॉड से सरेराह पीट- पीटकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी गई है। मृतक औरैया का निवासी है। पुलिस के मुताबिक औरैया के कोतवाली थानाक्षेत्र के खानपुर ...