औरैया, नवम्बर 30 -- बिधूना। बिधूना क्षेत्र में चर्चित गो-तस्करी प्रकरण में पुलिस ने गैंगस्टर आरोपी शिवा भदौरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इससे पहले पुलिस 15 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। पुलिस ने गौतस्करी के सभी 16 आरोपितों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। इस मामले का खुलासा 6 सितंबर को तब हुआ था। जब भरथना मार्ग पर श्यामपुर गांव के पास एक कंटेनर पलट गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को कंटेनर में 14 मृत गोवंश बरामद हुए थे, जिनमें तीन घायल हालत में थे। सभी का उपचार कर उन्हें गौशाला भिजवा दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने बड़े गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए ताजपुर निवासी हैप्पी सिंह, दीपक, मंजेश यादव, राहुल, विक्की चौहान, धर्मेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, डंपी यादव, चालक आरिफ समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी ...