उरई, जनवरी 23 -- जालौन। संगठित गिरोह बनाकर गो तस्करी करने वाले चार लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। बीती आठ सितंबर 2025 की सुबह लौना रोड पर एक डीसीएम में 14 गोवंशीय पशुओं को तस्करी के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की ओर ले जाया जा रहा था। पशुओं को क्रूरतापूर्वक डीसीएम में बांधा गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लौना रोड पर पेट्रोल टैंक के समीप डीसीएम को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से पुलिस ने 14 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया था, जिन्हें क्रूरतापूर्वक बांधा गया था। पुलिस जांच में पता चला था कि पुरावली दरवाजा, तकिया मोहल्ला लखना थाना बकेबर जिला इटावा निवासी इब्राहिम व सलमान, कोतवाली जालौन क्षेत्र के ग्राम छानी खास निवासी छविराम व उदोतपुरा निवासी सेवाराम संगठित गिरोह बनाकर गोतस्करी कर रहे थे। संगठित गिरोह बना...