टिहरी, जून 22 -- भिलंगना ब्लाक के गोधाम आश्रम गनगर में पांच दिवसीय गोकथा का शुभारभ जलकलश यात्रा एवं देव निशानों के पवित्र स्नान के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से आई महिलाओं एवं पुरुषों ने भारी संख्या में पहुंचकर जल कलश यात्रा में शिरकत की। जिसके बाद गौकथा का शुभारंभ व्यासपीठ पर विराजमान गोकथा वाचक विनोद शास्त्री ने करते हुए गोधन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने गो माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए गोपालमणि महाराज के आंदोलन को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील की। साथ ही लोगों से गोधन के संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूकता लाने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर गौकथा समिति के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, धर्म सिंह बिष्ट, धर्माधिकारी बीरेंद्र सेमवाल, रामानंद जोशी, विजयराम जोशी, छवि राम जोशी, द्वारिका प्रसाद मैठानी, चंदन सिंह पोखरियाल, वीरेंद्र ने...