सहारनपुर, अप्रैल 23 -- सहारनपुर 'इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉडर्स ने सहारनपुर में नगर निगम द्वारा संचालित मां शाकंभरी कान्हा उपवन गोशाला को सर्वाधिक गो-उत्पाद निर्मित करने के लिए 'विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित किया है। यह सम्मान प्राप्त करने वाली निगम की यह गोशाला देश ही नहीं समूचे विश्व की प्रथम गोशाला बन गयी है। वरिष्ठ प्रभारी गोशाला बी के सिंह ने बताया कि नगर निगम की मां शाकंभरी कान्हा उपवन गोशाला द्वारा 25 गो-उत्पादों के साथ फरवरी 2025 में विश्व रिकार्ड के लिए आवदेन किया था। हालांकि अब निगम गोशाला में करीब 30 गोउत्पाद बनाये जा रहे हैं। इन उत्पादों में दूध, घी व छाछ के अलावा गोबर से प्राकृतिक पेंट, वर्मी कम्पोस्ट, दिए, गणेश-लक्ष्मी व शिव की प्रतिमा, गाय बछडे़ की मूर्ति, ओइ्म, स्वास्तिक, धूप बत्ती, हवन स्टिक, उपले, गो-काष्ठ, प्राकृतिक गुलाल, पंचगव...