कन्नौज, नवम्बर 26 -- कन्नौज। तालग्राम ब्लॉक के खाड़ेदेवर स्थित गो आश्रय स्थल में बुधवार को निरीक्षण के दौरान गोशाला में साफ-सफाई, चारा और देखभाल की व्यवस्थाओं में गंभीर कमियां सामने आईं। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है। निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न देने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। अव्यवस्था मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होने बताया कि गो आश्रय स्थल पर कुल 20 गोवंश मिले, जिनमें से एक बीमार अवस्था में पाया गया। सचिव और पशुचिकित्सक को तत्काल उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। चारे की समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा और दाना उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। गोशाला तक पहुंचने वाला संपर्क मार्ग ...