एटा, फरवरी 15 -- गोरक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद की बैठक शनिवार को कैंप कार्यालय शान्तिनगर में आयोजित हुई। बैठक में गोरक्षकों ने गो आश्रयस्थल मिलिक बन्हैरा की चारागाह भूमि पर कब्जा होने की जानकारी गई। बैठक में जिला प्रशासन ने गो आश्रम स्थल भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई। बैठक में गोरक्षा विभाग प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहा कि ब्रज प्रान्त में निराश्रित गोवंशो की बहुत ही दुर्दशा हो रही है। कोई सुनने वाला नहीं है। अधिकारियों को फोन करते है तो उठता नहीं है। अधीनस्थ फोन उठाकर कह देते है साहब अभी मीटिंग में है। शासन से भरपूर पैसा आ रहा है। पूरा पैसा खर्च किया जाये तो गोवंशों की इतनी दुदर्शा न हो। एटा के गो आश्रय स्थल मिलिक बन्हैरा में 100 गोवंश है। गोशाला के पास 34-35 बीघा चारागाह जमीन पड़ी हुई है। जमीन में निराश्रित गोवं...