बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती। जिले के गो आश्रय स्थल पर तैनात केयर टेकरो को समय से मानदेय नहीं मिल रहा है। इस पर सीडीओ ने जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीपीआरओ को दिए शोकॉज में सीडीओ ने कहा कि जिले के 135 केयर टेकर गो आश्रय केंद्र पर तैनात हैं। इनमें से केवल 50 केयर टेकरों का जून माह का मानदेय उनके खातों में भेजा गया है। शेष 85 केयर टेकरों का मानदेय उनके खाते में नहीं भेजा गया है। सीडीओ ने कहा यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। यह शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता और लापरवाही का द्योतक है। सीडीओ ने डीपीआरओ निर्देशित किया कि इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण चार दिन में उपलब्ध कराएं। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...