लखनऊ, अक्टूबर 17 -- राज्य सरकार शहरों में कम संख्या वाले पशु आश्रय स्थलों में होने वाली फिजूलखर्ची को बंद करने जा रही है। इसके लिए 30 से कम संख्या वाले गो आश्रय स्थलों के पशुओं को दूसरे में शिफ्ट करने का फैसला किया गया है। इतना ही नहीं एक-दो पशु होने पर मुख्यमंत्री निराश्रित, बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना में लाभार्थियों को दिया जाएगा। संयुक्त सचिव नगर विकास कल्याण बनर्जी ने इस संबंध में निकायों को निर्देश भेज दिया है। शासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि ऐसे गो आश्रय स्थल जहां पर क्षमता से अधिक गोवंश संरक्षित हैं, उन्हें 30 से कम गोवंश संख्या वाले गो आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किया जाएगा। ऐसा करते समय यह ध्यान रखा जाएगा कि ऐसे छोटे गो आश्रय स्थल पूरी क्षमता के अनुसार चल रहे हों। ऐसे गो आश्रय स्थल जहां पर 30 से कम निराश्रित गोवंश...