कन्नौज, नवम्बर 3 -- कन्नौज, संवाददाता। सभी विभाग निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण काम पूरा करें। लापरवाही या टालमटोल किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगी। गो-आश्रय स्थलों में देव दीपावली के अवसर पर गोवंश पूजन कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएं। जिले के 150 गो-आश्रय स्थलों में से 99 में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, शेष स्थलों पर तुरंत कैमरे लगवाए जाएं। यह निर्देश डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में मनरेगा, गो-आश्रय स्थल, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, सांसद निधि तथा जीरो पॉवर्टी उत्तर प्रदेश अभियान सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिए। ब्लॉक जलालाबाद, गुगरापुर और कन्नौज द्वारा गोबर खाद विक्रय की सूचना न देने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने निर्देश दिए ...