संतकबीरनगर, दिसम्बर 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। कड़ाके की ठंड हर किसी पर भारी पड़ रही है। सबसे अधिक बेजुबान पशुओं पर पड़ रहा है। ठंड से बचाव के लिए वे भी ठौर तलाश रहे हैं। जनपद के गो आश्रय स्थलों पर रह रहे पशु भी ठंड में ठिठुर रहे हैं। हालांकि ठंड से बचाव के तमाम इंतजाम किए गए हैं, लेकिन वह नाकाफी है। कई जगह आग जलाया जा रहा है तो कुछ जगहों पर तिरपाल आदि डालकर ढंका गया है। लेकिन पछुआ हवा के कारण पशुओं को खास राहत नहीं मिल पा रही है। कई आश्रय स्थलों पर पशुओं पर जूट का चट्टा आदि डाला गया है, लेकिन वह भी कुछ पर ही है। ---------- मेंहदावल: गो-आश्रय केन्द्र पर ठंड से बचाव के इंतजाम नाकाफी स्थायी गो-आश्रय स्थल बढ़या ठाठर एवं कान्हा गो-आश्रय स्थल मेंहदावल पर गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए की गई व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रहे हैं। ठंड से बचा...