गंगापार, नवम्बर 12 -- भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश द्वारा तीन दिवसीय गो आधारित जैविक कृषि (जैविक प्रमुख) कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ इफको के कॉर्डेट केंद्र, फूलपुर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष के साईं रेड्डी ने गो पूजन, दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण के साथ किया। साईं रेड्डी ने कहा कि भारतीय कृषि की आत्मा गो आधारित पद्धति में निहित है, जो भूमि को उर्वर बनाकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाती है। उन्होंने स्वदेशी जागरूकता, आत्मनिर्भरता और कम लागत में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन पर बल दिया। प्रदेश संगठन मंत्री शिवकांत दीक्षित ने संगठित होकर स्वावलंबी खेती की दिशा में बढ़ने का आह्वान किया, जबकि कॉर्डेट प्रधानाचार्य डॉ डीके सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।पहले दिन प्रतिभागियों को जैविक खाद, जीवामृत, बीज उपचार और कीट नियंत्रण पर ...