खगडि़या, फरवरी 27 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि। परबत्ता थाना क्षेत्र के गोढ़ियासी कज्जलवन बांध के निकट एक टेंपो पलटने से पिता पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम हुए इस हादसे में टेंपो के नीचे दोनों पिता व पुत्र दबा हुआ था। जख्मी की पहचान मोजाहिदपुर गांव निवासी मो. सद्दाम व दो वर्षीय पुत्र हुसैन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के निकट से परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर पलटे हुए टेंपो पर पड़ा। वे रुककर जब देखा तो पता चला कि टेंपो के नीचे पिता व पुत्र दबा हुआ है। टेंपो को सीधा कर दोनों जख्मी को निकाला गया और परबत्ता सीएचसी में विधायक ने इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज र...