बांका, जून 17 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायतवार शारदीय कृषि जन कल्याण किसान चौपाल का आयोजन जारी है। सोमवार को दक्षिणी कोझी पंचायत में गोड़ा स्थित पंचायत भवन प्रांगण में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक तकनीकी प्रबंधक मयंक कुमार, कृषि समन्वयक अविनाश भारती, किसान सलाहकार नीलेश चौधरी ने किसानों को फसल अवशेष, कृषि यंत्रीकरण, सूक्ष्म सिंचाई पद्दति, जलवायु अनुकूल खेती, समेकित कृषि प्रणाली, सिंचाई के प्रकार, आत्मा की योजनाऐं, फसल प्रबंधन, भूमि पोषण अभियान, मृदा जांच तथा जैविक खेती करने हेतु जागरूक कराया गया । इसके अलावा फॉर्मर रजिस्ट्री एवं बीजोपचार कर बीज का प्रयोग करने के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए सरकार की संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। किसान चौपाल में चंदन कुमार तु...