हरदोई, नवम्बर 19 -- अतरौली। ग्राम गोड़वा में मंगलवार की रात बंद पड़े तीन घरों से चोरों ने नगदी, जेवर और कीमती बर्तन चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल की। गोड़वा निवासी बृजेश शुक्ला उर्फ पिंटू परिवार के साथ लखनऊ में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। गोड़वा में उसका घर गांव के किनारे बना है। यहां हफ्ते 10 दिन में आना-जाना बना रहता है। मंगलवार की रात चोर पीछे से दीवाल फांदकर घर में घुस गये। कमरों का ताला तोड़ कर उसमें रखे बक्से का ताला तोड़ दिया। बक्से में रखा पत्नी निर्मला शुक्ला का जेवर सोने की अंगूठी, झुमकी, बाला, चांदी की पायल और 40 हजार नगद रुपये और 50 किलो वजन फूल, पीतल के बर्तन अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। बुधवार की सुबह भतीजी महिमा ने घर में टूटे पड़े ताला देखकर जानकारी दिया तो आकर देखा। इसी तरह चोरों ने गोड़वा में ही सर...