मेरठ, अप्रैल 14 -- खजूरी गांव में कमरे में टीवी पर आईपीएल मैच देखने के दौरान गोली चलने से हुई युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने नाबालिग छात्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को बंदूक सहित हिरासत में लेकर रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार केंद्र भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के दादा के खिलाफ भी हथियार को लापरवाही से रखने और लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भेजने की बात कही है। खजूरी गांव निवासी 21 वर्षीय कैफ पुत्र जलीस गांव के रिफाकत मुल्लाजी के यहां शनिवार रात आईपीएल मैच देखने गया था। यहां रिफाकत का पोता अहद और गांव का ही एक युवक मुतलिब भी मैच देखने आए थे। रिफाकत का परिवार शादी में गया था। बताया गया है कि इस बीच अहद ने अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक उठाकर मुतलिब की तरफ तान दी और कहा कि इसमें मिस ...