औरंगाबाद, अगस्त 6 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बनी पक्की नाली का निर्माण अधूरा होने से पानी की निकासी में समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नाली को जल्द पूरा करने की मांग की है। पंचायत समिति द्वारा शुरू किए गए नाली निर्माण कार्य को कुछ लोगों की आपत्तियों के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। इससे क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधूरी नाली के कारण स्वास्थ्य केंद्र के आसपास गंदगी और पानी जमा हो रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि निर्माण स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अधूरी नाली का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर पूरा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...