औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- गोह विधानसभा क्षेत्र के सभी 372 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों का प्रस्थान दाउदनगर स्थित डायट परिसर से कराया गया। इस परिसर को डिस्पैच सेंटर बनाया गया था, जहां से मतदान सामग्री लेकर कर्मी रवाना हुए। पूरी व्यवस्था की निगरानी एसडीओ अमित राजन और एसडीपीओ अशोक कुमार दास कर रहे थे। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित राजन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम सेट भेजे जा चुके हैं। हर सेक्टर पदाधिकारी को दो से तीन अतिरिक्त ईवीएम उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि किसी खराबी की स्थिति में तत्काल बदलाव किया जा सके। गोह विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 36 सेक्टर बनाए गए हैं। एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि हर मतदान केंद्र भवन पर सीएपीएफ की तैनाती की गई है। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर बिहार पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। ...