औरंगाबाद, अगस्त 19 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा का अनावरण 24 अगस्त को किया जाएगा। रविवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता रामजी पासवान ने की जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व वरीय आईपीएस अधिकारी ए. के. अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर कई अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...