औरंगाबाद, अगस्त 16 -- गोह प्रखंड में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख खुशबू कुमारी ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह बीआरसी में बीईओ अशोक कुमार, पशु अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर, गोह थाना में थानाध्यक्ष मो. इरशाद, देवकुंड में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, उपहारा में थानाध्यक्ष मनेश कुमार, बंदेया में थानाध्यक्ष सूरज कुमार सहित विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन हुआ। राजनीतिक दलों के कार्यालयों और विभिन्न विद्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भाव विभोर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...