औरंगाबाद, फरवरी 22 -- गोह में स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मंत्री स्व. रामविलास शर्मा की जयंती राजकीय स्तर पर मनाई गई। जिला प्रशासन की ओर से दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार एवं वहीं गोह के पूर्व विधायक रणविजय कुमार ने पूर्व मंत्री की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समारोह की अध्यक्षता बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर ने की। एसडीओ ने कहा कि रामविलास शर्मा सिर्फ क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर नहीं थे, बल्कि उन्होंने राज्य की तरक्की में अहम योगदान दिया। पूर्व विधायक ने स्वतंत्रता सेनानी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्वी सोन उच्चस्तरीय नहर की खुदाई हो या पटना गंगा नदी पर सेतु का निर्माण, इन कार्यों में उनका अहम योगदान है। उनके नेतृत्व में गंगा नदी पुल बना। देश की आजादी के दौरान कई बार वे जेल गए और यातनाएं सही।...