औरंगाबाद, जुलाई 12 -- भाकपा माले ने गोह प्रखंड कार्यालय पर सात सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रखंड सचिव सुरेंद्र गुप्ता और सांसद प्रतिनिधि देवरुल पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाला और प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। नेताओं ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार मतदाता सूची से गरीबों के नाम हटाने की साजिश कर रही है, जो असंवैधानिक है। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण रद्द करने, पुरानी मतदाता सूची के आधार पर चुनाव कराने, कुंडवां गांव में पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने वालों की गिरफ्तारी, गैरकानूनी नेम प्लेट हटाने और सांसद प्रतिनिधि पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। धरने को राजद नेता नंदलाल यादव, सीपीआई नेता सुरेश प्रसाद य...