औरंगाबाद, मार्च 18 -- गोह प्रखंड में प्रारंभिक स्कूलों में इनदिनों वार्षिक परीक्षा चल रही है। प्रखंड में कुल 179 प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल संचालित है। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। पहली पाली में कक्षा तीसरी से पांचवीं एवं दूसरी पाली में कक्षा छठी से आठवीं तक की परीक्षा ली जा रही है। राजकीय मिडिल स्कूल रूकुन्दी में परीक्षा का संचालन केंद्राधीक्षक मृत्युंजय कुमार के देखरेख में हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल जैतिया के शिक्षक वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हैं जिसमें बसंती कुमारी, मोअज्जमा खातून, फरहत बानो, रेहाना खातून, गुलाम असरफ, गुलावसा नाज, विद्यालय की शिक्षिका मोनिका कुमारी आदि शामिल है। विद्यालय में 149 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। इधर सोमवार से 11 वीं की वार्षिक परीक्षा भी 23 उच्च माध्यमिक व...