औरंगाबाद, अगस्त 6 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह थाना पुलिस ने शराब तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हसनपुर गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्व. निर्मल यादव की पत्नी रीता कुमारी के घर से 12 लीटर से अधिक अवैध महुआ शराब बरामद की। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं, देवहरा गांव से शराब तस्करी के एक अन्य आरोपी वीरेंद्र चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...