औरंगाबाद, नवम्बर 11 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड में मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। मतदाताओं ने इस बार सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए बंपर वोटिंग की। ठंड के मौसम के बावजूद लोग सुबह पांच बजे से ही मतदान केंद्रों पर कतार में लग गए थे। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शुरुआती घंटों में वोटिंग की रफ्तार धीमी रही, लेकिन दोपहर बाद इसमें तेजी आई। दोपहर एक बजे तक 38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। तीन बजे तक यह बढ़कर 60 फीसदी और शाम पांच बजे तक 67.3 फीसदी तक पहुंच गया। कुल 199 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। बूथों पर पेयजल, रैंप, व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध थीं, जिससे मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। ज...