औरंगाबाद, जुलाई 16 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक जीतू कुमार सिंह को रायफल के साथ गिरफ्तार किया। वह स्थानीय निवासी हरिद्वार सिंह का पुत्र है। थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात पुलिस टीम ने छापेमारी की। जीतू ने एक रायफल ट्रंक में छिपाकर रखा था। पुलिस ने मौके पर रायफल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जीतू का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। यह जांच की जा रही है कि उसके पास रायफल कहां से आई। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...