औरंगाबाद, अगस्त 8 -- गोह प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को रक्षाबंधन के अवसर पर बाजार में भारी भीड़ के कारण एनएच 120 पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। हजारों लोग खरीदारी के लिए गोह बाजार पहुंचे जिससे यातायात और पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। पुलिसकर्मियों को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो महीने पहले मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के कारण दुकानदारों ने फिर से सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। लक्ष्मीकांत अकेला, बिंदेश्वरी शर्मा, रामप्रवेश प्रसाद, अमरेश कुमार और अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। कई बार एम्बुलेंस और स्...